Former Congress president Rahul Gandhi spoke to Nobel laureate Abhijit Banerjee on Tuesday. During this time, both of them churned out the challenges of the economy, coming out of the Corona crisis. Nobel laureate Abhijeet Banerjee advised during this time that there is a need to bring cash in the hands of the people, in such a time one should forgive the debt and give cash help.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से खास बात की. इस दौरान दोनों ने अर्थव्यवस्था की चुनौतियां, कोरोना संकट से निकलने को लेकर मंथन किया. नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने इस दौरान सलाह दी कि लोगों के हाथ में कैश पहुंचाने की जरूरत है, ऐसे में इस वक्त कर्ज को माफ करना चाहिए और कैश की मदद देनी चाहिए.
#RahulGandhi #AbhijeetBanerjee #oneindiahindi